आबकारी विभाग ने 'मनपसंद' ऐप किया लॉन्च, अब शराब के स्टॉक और कीमत की मिलेगी सटीक जानकारी
रायपुर। मदिरा प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है! अब उन्हें अपनी पसंदीदा ब्रांड की शराब के लिए दुकानों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। आबकारी विभाग ने 'मनपसंद' नामक एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिससे राज्य की किसी भी शराब दुकान में अपने पसंदीदा ब्रांड का लाइव स्टॉक और कीमत देखी जा सकती है।
इस ऐप को एनआईसी ने विकसित किया है और इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस ऐप से मदिरा प्रेमियों को एक आसान और सुविधाजनक विकल्प मिलेगा।