अतिक्रमण के विरुद्ध बेदखली की कार्यवाही
रोशन सेन/माकड़ी - दिनांक 21.9.2024 को परिक्षेत्र माकड़ी के अंतर्गत परिसर शामपुर के कक्ष क्रमांक RF/105 में ग्राम कुक्का गिरोला के ग्रामीणों के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर उड़द का फसल बोया गया था जिसका वन विभाग के द्वारा विधिवत कार्यवाही करते हुए बेदखली का आदेश जारी होने के पश्चात वन प्रबंधन समिति शामपुर के सदस्यों एवं ग्राम वासियों के द्वारा उक्त वन भूमि से बेदखल कर 5.800 हेक्टर क्षेत्र में लगभग 5000 से ऊपर एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण किया गया।
जिसमें परिक्षेत्र अधिकारी माकड़ी नवीन कुमार (प्रशिक्षु भा0व0से0) सहायक परिक्षेत्र अधिकारी शामपुर,गम्हरी, माकड़ी, मगेदा ,राधंना एवं सभी कर्मचारी साथ ही परिक्षेत्र अमरावती, परिक्षेत्र दहीकोंगा एवं उड़नदस्ता के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।इस प्रकार लगातार माकड़ी परिक्षेत्र में अतिक्रमणों के विरुद्ध बेदखली एवं न्यायालय प्रकरण की कार्यवाही की जा रही है।