CWC23: World cup 2023: खेल डेस्क : इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 44वां खेला जाना है. मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुरू हो गया है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 337 रन बना पाई.
इस टोटल में जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, और बेन स्टोक्स ने अर्धशतक लगाए. जबकि पाकिस्तान के गेंदबाजों हारिस रऊफ ने तीन विकेट, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर ने दो -दो विकेट और इफ्तिखार अहमद ने एक विकेट अपने नाम किए. अब पकिस्तान को जीत के लिए 338 रन बनाने होंगे.
इससे इससे पहले इंग्लैंड के टॉस जीतने के साथ ही पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें ख़त्म हो गई है. बता दें इंग्लैंड और पाकिस्तान लगभग दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है.
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल राशिद.
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): बाबर आजम (कप्तान),अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ.