नई दिल्ली : दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले से बड़ी खबर आ रही है. यहां सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुक्रवार दूसरे दिन भी जारी है. सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. मुठभेड़ स्थल पर तीन आतंकियों को मार गिराया गया है. आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं.
बता दें, बीते गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुआ था. संयुक्त टीम ने एक विशेष जानकारी पर कुलगाम के समनू गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. घेराबंदी देख आतंकी घबरा गए और गोलीबारी शुरू कर दी. आज शुक्रवार को दूसरे दिन सुबह फिर गोलीबारी शुरू हुई. मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हो हो गए हैं.