वाटरशेड सचिव के पदों पर संविदा भर्ती हेतु पात्र-अपात्र सूची जारी, दावा-आपत्ति 14 अगस्त तक, जमकोर स्थित रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैम्प का हुआ आयोजन
- sanjay sahu
- 08 Aug, 2024
वाटरशेड सचिव के पदों पर संविदा भर्ती हेतु पात्र-अपात्र सूची जारी, दावा-आपत्ति 14 अगस्त तक, जमकोर स्थित रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैम्प का हुआ आयोजन
रजनीश सिंह /मुंगेली : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जलग्रहण विकास घटक 2.0 परियोजना अंतर्गत रिक्त संविदा पद पर वाटरशेड सचिव की भर्ती हेतु प्राप्त आवेदनों की जांच उपरांत पात्र-अपात्र सूची तैयार की गई है, जिसमें 14 अगस्त तक दावा-आपत्ति किया जा सकता है। कृषि विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि जलग्रहण परियोजना के क्रियान्वयन हेतु माइक्रोवाटरशेड सचिवों के 10 रिक्त पदों पर संविदा भर्ती की जाएगी। अभ्यर्थी कार्यालयीन समय में कार्यालय में उपस्थित होकर दावा-आपत्ति कर सकते हैं।
जमकोर स्थित रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैम्प का हुआ आयोजन, 7 कम्पनियों में विभिन्न पदों के लिए 41 युवाओं का हुआ चयन
कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में जिले के शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जमकोर, मुंगेली में प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। कैम्प में 41 युवाओं को साक्षात्कार के माध्यम से अंतिम रूप से चयन किया गया। वहीं 238 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि कम्पनियों द्वारा प्रारंभिक रूप से चयनित युवाओं का 15 दिनों के भीतर द्वितीय साक्षात्कार उपरांत भर्ती की जाएगी।
प्लेंसमेंट कैम्प में 07 कम्पनियों ने सेल्स ऑफिसर, एग्रीकल्चर ऑफिसर, ब्रांच रिलेशनशीप मैनेजर, रिलेशनशीप मैनेजर, ई. आर. पी. हैन्डलिंग, अपरेंटिस, सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर, इंश्योरेंस एडवाइजर, सर्विस एडवाइजर, फ्लोर सुपरवाइजर, बैक ऑफिस, सेल्स एग्ज्युकेटिव एवं टेक्नीशियन सहित 377 पदों पर भर्ती के लिए 580 आवेदक उपस्थित हुए, जिसमें 451 आवेदकों ने साक्षात्कार में भाग लिया।