Breaking News
Elephant attacks couple looking after crops, one dead
Elephant attacks couple looking after crops, one dead

elephant attack: फसल की देखरेख कर रहे दंपत्ति पर हाथी का हमला, एक की मौत

गौरेला पेंड्रा मरवाही। elephant attack: प्रदेश में हाथियों का उत्पात शुरू हो गया है. यहां हाथी के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. यह घटना मरवाही वन रेंज के उषाढ़ बीट की है, यहां बीती रात खेतों में अपनी फसलों की देखरेख कर रहे पति पत्नी पर हाथी ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में पति की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं पत्नी घायल है. इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

 

 

elephant attack: बता दें मृतक अशोक खैरवार उम्र 37 वर्ष अपनी फसल की देखरेख के लिए खेत में थे, जहां हाथी अचानक खेतों में घुस आया और पति-पत्नी पर हमला कर दिया. हाथी ने पति अशोक को कुचल दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. जबकि मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.