कोरबा: निर्वाचन आयोग ने कोरबा के यातायात डीएसपी शिव चरण सिंह परिहार को हटाकर मुख्यालय अटैच कर दिया है। डीएसपी के मुख्यालय अटैच होने के बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है। बता दें कि ट्रैफिक डीएसपी की लगातार शिक़ायत निर्वाचन आयोग को मिल रही थी । शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निर्वाचन आयोग ने हटाकर पीएचक्यू अटैच कर दिया है।

Election Commission removed Korba's traffic DSP, PHQ. Attached, order issued