Breaking News
निर्वाचन जागरूकता
निर्वाचन जागरूकता

निर्वाचन जागरूकता: घर-घर चलो अभियान कार्यक्रम, घरो में स्टीकर चस्पा कर किया जागरूक, देखें वीडियो

 

फकरे आलम/बचेली: दंतेवाड़ा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन-2023 हेतु निर्वाचन जागरूकता एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिले में “लोन लोन दायो” कार्यक्रम (घर-घर चलो अभियान) चलाया जा रहा है इसके तहत प्रत्येक मतदाता को मतदान हेतु जागरूक करते हुए उनके घरो में स्टीकर चस्पा किया जा रहा है।

 

 

 

इस में बचेली वार्ड 15 की टीम के प्रमुख बी एल ओ मीना डाली दयाल को घर घर स्टीकर लगाते देख उन से न्यूज औन लाईन 21 प्लस आप के हक की बात ने उनसे बात की जिसमे चुनई चिरई सटीकर मतदाताओं को मतदान हेतु प्रोत्साहित एवं मतदान अवश्य करे जिससे चुनावी वातावरण के चिरई का सही चुनाव हो सके और जनता की सही सरकार बने और जनता उचित फैसला बिना किसी दबाव के अपने मत का उपयोग कर सके।