Breaking News

Election 2023: प्रदेश में आज चुनाव प्रचार शाम 5 बजे थम जायेगा, 17 नवंबर को मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला

 

 

 

MP Election 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार आज अंतिम दिन है. सभी पार्टियों ने खूब जोर लगाया है. जनसभा-रैलियां करते हुए तरह-तरह के वादे कर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास करते हुए देखा जा रहा है। ये सब कुछ करने के लिए बस आज का ही दिन पार्टियों के पास बचा है क्योंकि बुधवार शाम 6 बजे से यह सारा शोर बंद हो जाएगा।

MP Election 2023: 2 नवंबर को नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद से ही राजनीतिक दलों के प्रचार प्रसार का यह सिलसिला लगातार जारी है और इस दौरान हर पार्टी के प्रत्याशी ने खुद को दूसरी पार्टी के प्रत्याशी से बेहतर साबित करने की कोशिश की है।

MP Election 2023: आज प्रचार का अंतिम दिन है जिसके चलते भाजपा समेत तमाम राजनीतिक पार्टियों को अपनी पूरी ताकत मैदान में झोंकते हुए देखा जाने वाला है। कई दिग्गजों की सभाएं और रैलियों का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद बचे हुए 2 दिन पार्टी के कार्यकर्ता, नेता और प्रत्याशी बूथ स्तर पर मतदाताओं को साधने का प्रयास करते दिखाई देंगे।