Breaking News
Download App
:

शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर करें कारगर क्रियान्वयन-कमिश्नर बस्तर : डोमन सिंह

डोमन सिंह

शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर करें कारगर क्रियान्वयन-कमिश्नर बस्तर : डोमन सिंह



जगदलपुर: कमिश्नर बस्तर संभाग श्री डोमन सिंह ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर कारगर क्रियान्वयन करें। संभाग स्तरीय अधिकारी अपने अधीनस्थ जिला और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के कार्यों की नियमित तौर पर समीक्षा करें और प्रभावी तरीके से योजनाओं को जनसाधारण तक पहुंचाने की दिशा में सकारात्मक प्रयास करें। जिला और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करें, ताकि समय की बचत हो तथा फील्ड में उन्हें काम करने का ज्यादा अवसर मिल सके। 


वहीं क्षेत्र भ्रमण के दौरान योजनाओं के क्रियान्वयन का निरीक्षण कर सतत मॉनिटरिंग करें और मैदानी अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करें। मैदानी स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने अधिकारियों-कर्मचारियों का उत्साहवर्धन भी करें, जिससे अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रोत्साहन मिल सके। कमिश्नर बस्तर संभाग श्री डोमन सिंह ने बुधवार को कमिश्नर कार्यालय के सभागार में आयोजित संभाग स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में उक्त निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत अपने विभागीय कार्यालय सहित अधीनस्थ कार्यालय एवं परिसरों में स्वच्छता एवं साफ-सफाई अभियान चलाए जाने कहा। वहीं इसे नियमित तौर पर हर महीने के तीसरे शनिवार को सुनिश्चित किए जाने हेतु बल देते कहा कि स्वच्छता हमारी व्यवहार में शामिल हो, इस हेतु कार्यालय परिसर की साफ-सफाई के साथ ही दफ्तर को भी व्यवस्थित रखने का सार्थक पहल करें।


कमिश्नर बस्तर श्री डोमन सिंह ने बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग की आयुष्मान कार्ड पंजीयन, आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालन तथा स्वास्थ्य शिविर आयोजन, प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र खोलने, सिकलसेल स्क्रीनिंग, चिरायु योजना, पोषण पुनर्वास केन्द्र, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु टीकाकरण दिवस के बाद शिविर लगाए जाने सहित शत-प्रतिशत संतृप्त किये जाने कहा। 


उन्होंने उक्त शिविर के पूर्व मुनादी के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी हो सके। कमिश्नर ने पोषण पुनर्वास केन्द्र में कुपोषित बच्चों को भर्ती कर उपचार करने के लिए रोस्टर तैयार कर बेड खाली होने के साथ ही प्रतीक्षा सूची के आधार पर अन्य बच्चों को लाभान्वित किए जाने कहा। उन्होंने मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु मैदानी स्तर पर पर्याप्त दवाई की उपलब्धता, कॉम्बेट दलों को सक्रिय रखकर सेवाएं सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने स्कूल शिक्षा विभाग में बच्चों को जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्र प्रदाय, सरस्वती सायकिल योजनांतर्गत निःशुल्क सायकिल वितरण, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए सरस्वती सायकिल योजनांतर्गत लक्षित छात्राओं को निःशुल्क सायकिल वितरित करने में प्रगति लाए जाने कहा। उन्होंने लक्षित बच्चों एवं माताओं को समेकित बाल विकास सेवाओं की उपलब्धता पर जोर देते हुए पूरक पोषण आहार प्रदाय, स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श, टीकाकरण प्रगति की जानकारी ली। वहीं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का ग्रामीण इलाकों में बेहतर क्रियान्वयन करने पर बल दिया।


कमिश्नर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत पंजीयन स्थिति की समीक्षा करते हुए पात्र किसानों को अनिवार्य रूप से लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड प्रदाय के तहत वनाधिकार पट्टेधारकों को प्राथमिकता के साथ किसान क्रेडिट कार्ड देने कहा। संभाग में मछलीपालन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनांतर्गत नवीन संवर्धन पोखर निर्माण एवं बायोफ्लॉक पॉण्ड निर्माण तथा कैच कल्चर निर्माण के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर आवश्यक सहायता एवं आदान उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही राज्य डेयरी उद्यमिता योजनांतर्गत गौपालन को प्रोत्साहन देने सहित बकरीपालन, सूकरपालन जैसी आयमूलक गतिविधियों के लिए ग्रामीणों को सहायता प्रदान किए जाने कहा। उन्होंने मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिट के जरिए ग्रामीण इलाकों में अधिकाधिक सेवाएं प्रदान किए जाने के निर्देश दिए।


 कमिश्नर श्री डोमन सिंह ने समाज कल्याण विभाग की कृत्रिम अंग प्रदाय योजनांतर्गत सर्वेक्षण कर चिन्हित लोगों को कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाने के लिए शिविर आयोजन किए जाने कहा। साथ ही पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को डीबीटी से भुगतान हेतु बैंक खाता एवं आधार सीडिंग में अद्यतन प्रगति लाने कहा। उन्होंने नगरीय प्रशासन के सॉलिड लिक्विड मैनेजमेंट एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए परिणामदायक काम करने पर जोर दिया। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आवास निर्माण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।


कमिश्नर ने जल जीवन मिशन के हर घर जल प्रमाणीकरण की समीक्षा करते हुए प्रत्येक बसाहट के सभी घरों सहित स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र, आश्रम-छात्रावास, उचित मूल्य दुकान, ग्राम पंचायत भवन, सामुदायिक भवन इत्यादि में नल कनेक्शन प्रदाय सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने बैठक में विद्युत वितरण कम्पनी, लोक निर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, वन विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, आदिवासी विकास विभाग के योजनाओं और कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर श्रीमती माधुरी सोम, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं विद्युत वितरण कम्पनी के मुख्य अभियंता सहित कृषि, शिक्षा, पशुधन विकास, स्वास्थ्य, नगरीय प्रशासन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के संभाग स्तरीय अधिकारियों सहित खाद्य, समाज कल्याण, श्रम, महिला एवं बाल विकास विभाग के संभागीय नोडल अधिकारी मौजूद थे।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us