Breaking News
शिक्षक रेखराम निषाद
शिक्षक रेखराम निषाद

सहायक शिक्षक रेखराम निषाद को शिक्षा दूत गौरव अलंकरण सम्मान

 

राजिम/रमेश वर्मा: छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार गरियाबंद स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार समारोह का आयोजन 30 सितंबर को आक्शन हाल गरियाबंद में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं विधायक राजीम अमितेश शुक्ला जी ,अध्यक्षता जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम, विशेष अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भाव सिंह साहू,ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हफीज खान,शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम सोनवानी ,मंडी अध्यक्ष ओम राठौड़ गेंद यादव उपस्थित रहे ।

शिक्षा के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट कार्य करने एवं नई-नई तकनीक नवाचारों विशेष गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उत्कृष्ट योगदान के लिए विकासखंड फिंगेश्वर संकुल केंद्र लोहरसी के शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी में पदस्थ सहायक शिक्षक रेखराम निषाद को मुख्यमंत्री शिक्षा दूत गौरव अलंकरण से सम्मानित किया गया उन्हें स्मृति चिन्ह साल श्रीफल प्रमाण पत्र एवं पाँच हजार रूपये का चेक प्रधान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक अमितेश शुक्ल संजय नेताम, भाव सिंह साहू ने सभी शिक्षकों को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की ।सहायक शिक्षक रेखराम निषाद को मुख्यमंत्री शिक्षा दूध गौरव अलंकरण सम्मान के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र जोशी बीआरसी टिकेन्द्र यदु राज्यपाल शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत प्रधान पाठक भागचंद चतुर्वेदी, प्रधान पाठक चन्द्रभूषण साहू ,शिक्षक गण लालजी सिन्हा,टीकूराम ध्रुव,प्रदीप कुमार साहू ईश्वरी साहू,जगमोहन साहू,परमेश्वर निषाद ,शोभा देवांगन ,खोमन सिन्हा, महेन्द्र कुमार पंत,मधेश साहू ,नुमेश कंवर ,भूपेंद्र श्रीवास ,एमन्त राजपूत रविकुमार अग्रवार,राकेश चंद्राकर, बीरेन्द्र ध्रुव,सरपंच मोहन लाल साहू साहू,पूर्व सरपंच सोमनाथ साहू,पत्रकार चंदन साहू, आनन्द साहू संकुल समन्वयक दुलेश्वर सिन्हा,संकुल प्राचार्य के एल कंवर,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ढाल सिंह ध्रुव,वेदलता गोस्वामी, तारा साहू,इंद्राणी साहू,लक्ष्मी यादव,रूपेश्वर साहू,हेमसिंह साहू सदस्य गण शिक्षक साथियों एवं शुभचिंतकों ने शुभकामनाओं के साथ हार्दिक बधाई दी