ED RAID:मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।समाचार एजेंसी मुताबिक, ताजा मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने आज मंगलवार को (10 अक्टूबर) को आप विधायक के दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची है।
ED RAID: ईडी की कार्रवाई दिल्ली भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो और केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा दो एफआईआर दर्ज करने के बाद हुई है और यह दिल्ली वक्फ बोर्ड भर्ती में अनियमितताओं से संबंधित है जहां खान अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। आपको बता दें 49 वर्षीय आप नेता अमानतुल्ला खान को पिछले साल इसी मामले में दिल्ली एसीबी ने गिरफ्तार किया था, और बाद में सितंबर 2022 में जमानत दे दी गई थी।