Breaking News
Create your Account
विद्युत विभाग की लापरवाही से विद्युत व्यवस्था घरघोड़ा क्षेत्र में चरमराई
गौरीशंकर गुप्ता/ घरघोड़ा। विद्युत विभाग आफिस के द्वारा घरघोड़ा क्षेत्र में जिस तरह से विद्युत विभाग का कार्य संपादन किया जा रहा है आने वाले समय में हर उपभोक्ता कार्यलय के सामने विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होगा।
भाजपा नेता सोनू सिदार ने इस ओर बिगुल फुकते हुए शासन प्रशासन के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं, घरघोड़ा तहसील अंतर्गत विद्युत व्यवस्था अति खराब होने की शिकायत पर कहा की भूपेश बघेल सरकार सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां प्रदेश में सेंक रही है, हर मामलों में विफल साबित होने वाली सरकार से विद्युत वितरण व्यवस्था पर विश्वास करना बेमानी है, जन जन की जनता समझ चुकी है यह लबरा सरकार सिर्फ कहावतों व विज्ञापन में अपनी सरकार चमका रही है।
धरातल में भूपेश बघेल सरकार पुरी तरह से फिसड्डी साबित हो चुकी है, विद्युत विभाग द्वारा हर घंटे बिजली कटौती किया जा रहा है, मौसम खराब होने से रात भर बिजली गुल रहती है यह सिर्फ बहाना मात्र है क्योंकि फ्री बिजली प्रदाय योजना की भरपाई इसी तरह से किया जा रहा है, इसका खामियाजा उन उपभोक्ताओं को अत्यधिक खलती है जो हमेशा सरप्लस बिजली प्रदाय हो इस लिए समय से पुर्व बिजली बिल का भुगतान कर देते हैं फिर भी बिना बिजली के अंधेरे में रात गुजरते है।
सोनू सिदार ने बताया कि विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली निंदनीय है जो मेनटेनेंस के नाम पर दिनों दिन बिजली कटौती करती है और सामान्य से मौसम खराब होने पर खराबी का बहना बनाकर रात भर गांवों को अंधेरे में छोड़ देती है, जिसके कारण असमय ग्रामीण जन को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है, बिजली नहीं होने से रात भर रातजगा कर करने को आमजन मजबूर होते हैं, सरकार छत्तीसगढ़ को नो पावर कट स्टेट घोषित करते फुले नहीं समाति वहीं छत्तीसगढ़ पुरे देश को बिजली देने का दम भरती है फिर भी दिये तले अंधेरा का तर्ज़ पर राज्य के लोग ही पावर कट से परेशान हैं जबकि जिरो प्रतिशत पावर कट की लिस्ट में छत्तीसगढ़ अव्व्ल पायदान पर अंकित है, यह निक्कमी भूपेश बघेल सरकार की कार्यपद्धति पर खिलाफ आने वाले समय में घरघोड़ा में वृहद आन्दोलन किया जाना है.
सिदार द्वारा शासन प्रशासन को खुला चेतावनी देते हुए कहा गया है कि भाजपा अजजा मोर्चा के बैनर तले आमजन व घरघोड़ा तहसील के ग्रामीणों द्वारा मिलकर विद्युत विभाग घरघोड़ा के सामने अनिश्चितकालीन आन्दोलन किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग व शासन प्रशासन होगी इसके लिए जल्द ही रूपरेखा तैयार कर घरघोड़ा एसडीएम के मार्फत मुख्यमंत्री व कलेक्टर के नाम विरोध शंखनाद का आवेदन दिया जायेगा वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत लाइन सप्लाई पुरी तरह से नगड़िय है ना के बराबर बिजली प्रदाय करने के बाद भी सरकार अपनी पीठ थपथपाने में लगी जिसका सड़क पर प्रदर्शन कर आलम हकीकत हाल है सूरत को बंया करना आवश्यक है, इस ओर सभी वर्गो के लोग लाबबंद हो रहे।
Related Posts
More News:
- 1. Stock Market: शेयर बाजार में गिरावट: सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद
- 2. Haryana Congress: हरियाणा में कांग्रेस की हार पर कुमारी सैलजा ने तोड़ी चुप्पी,कहा-जैसे अभी चल रहा है, वो नहीं चलेगा, पार्टी नेतृत्व को जिम्मेदार लोगों की पहचान करनी होगी
- 3. कृषि मंत्री रामविचार नेताम के बदौलत और मंडल अध्यक्ष मुकेश जायसवाल के प्रयासों से बरती कला क्षेत्र को मिला जिला सहकारी बैंक बड़ी सौगात और विभिन्न विकास कार्य
- 4. Jamaican Prime Minister tours India's new state-of-art-Parliament, plans one for itself soon
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.