Breaking News
Drug smuggling: 3 foreign nationals arrested with drugs worth Rs 40 crore in Delhi
Drug smuggling: 3 foreign nationals arrested with drugs worth Rs 40 crore in Delhi

Drug smuggling: दिल्ली में 40 करोड़ की ड्रग्स के साथ 3 विदेशी नागरिक गिरफ्तार

 

नई दिल्ली। Drug smuggling: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो महिलाओं समेत तीन विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी के साथ, एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। पुलिस ने 6.044 किलोग्राम मेथाक्वालोन ड्रग और 2.058 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद की है, जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 40 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है।

 

Drug smuggling: आरोपियों की पहचान सिएरा लियोन के मूल निवासी पॉल जॉय (29) के रूप में हुई है। जॉय इस समय उत्तर नगर के ओम विहार में किराए के मकान में रहता है। वहीं पीस इलोबे (37) एडो स्टेट नाइजीरिया का निवासी है और इस समय कृष्णा पुरी में किराए के मकान में रहता है और स्टीफन (45) नाइजीरिया के ओकागी का निवासी है और इस समय मोहन गार्डन में किराए के मकान में रहता है।

 

Drug smuggling: पुलिस के मुताबिक, स्पेशल सेल को दिल्ली में ड्रग की तस्करी गतिविधियों में अफ्रीकी मूल के कई लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली थी। विशेष पुलिस आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) एचजीएस धालीवाल ने कहा कि इस जानकारी को और विकसित किया गया, जिससे दिल्ली में ड्रग कार्टेल के सदस्यों की पहचान हो सकी।