Dr.Srishti: राष्ट्रपति के हाथों बेलगहना की डॉ.सृष्टि को मिला गोल्डमेडल, छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन, परिजनों ने दी बधाई, भविष्य को लेकर ये है प्लान
- Sanjay Sahu
- 27 Oct, 2024
Dr.Srishti: राष्ट्रपति के हाथों बेलगहना की डॉ.सृष्टि को मिला गोल्डमेडल, छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन, परिजनों ने दी बधाई, भविष्य को लेकर ये है प्लान
Dr.Srishti: बेलगहना: छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष महाविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। इस समारोह में 25 छात्रों को कुल 33 स्वर्ण पदकों से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में बेलगहना की डॉ. सृष्टि शुक्ला को महामहिम राष्ट्रपति के हाथों से दो स्वर्ण पदक प्राप्त हुए।
Dr.Srishti: राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा कि मेडिकल छात्रों को अपनी पढ़ाई के दौरान ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का अनुभव लेना चाहिए, जिससे समाज में शिक्षकों और चिकित्सकों के प्रति सम्मान की भावना विकसित होती है। डॉ. सृष्टि शुक्ला को बीएएमएमएस के सभी सेमेस्टरों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए ये स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।
Dr.Srishti: अपनी इस उपलब्धि का श्रेय डॉ. सृष्टि शुक्ला ने अपने माता-पिता, गुरुजनों और परिजनों को दिया। उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य सिविल सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण करना है, जिसके लिए वे तैयारी कर रही हैं। सृष्टि के पिता संजय शुक्ला शासकीय सेवा में कार्यरत हैं, जबकि उनकी माँ रीना शुक्ला गृहिणी हैं। सृष्टि शुक्ला के चाचा संदीप शुक्ला पूर्व मंडी अध्यक्ष कोटा हैं, पंकज शुक्ला अति पुलिस अधीक्षक हैं, और रोहित शुक्ला उप पुलिस अधीक्षक हैं।
Dr.Srishti: डॉ. सृष्टि शुक्ला को स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर मनोज बाजपेई, अमित गुप्ता, प्रभात पाण्डेय, लाला निर्मलकर, हैप्पी गुप्ता, कपिल जायसवाल, शिवदत्त पाण्डेय, अश्विनी उद्देश्य, डॉ. ए के राय, मनमोहन दास, रवि प्रताप सिंह, अजहर खान, मोनू दास, उत्तम जायसवाल, लकी मिश्रा, और सोनू गुप्ता ने उन्हें हार्दिक बधाई दी।