Drone attack in Russia: यूक्रेन का रूस पर ड्रोन अटैक, 38 मंजिला हाईराइज बिल्डिंग में 9/11 जैसा हमला
- sanjay sahu
- 26 Aug, 2024
Drone attack in Russia: यूक्रेन का रूस पर ड्रोन अटैक, 38 मंजिला हाईराइज बिल्डिंग में 9/11 जैसा हमला
मॉस्को। Drone attack in Russia: रूस में सोमवार 26 अगस्त को एक 38 मंजिला हाईराइज बिल्डिंग पर यूक्रेन ने ड्रोन से हमला कर दिया। यूक्रेनी ड्रोन उड़ता हुआ सीधे बिल्डिंग में जा घुसा। ड्रोन के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Drone attack in Russia: यह हमला सारातोव शहर की सबसे ऊंची 38 मंजिला इमारत वोल्गा स्काई में हुआ। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक ड्रोन उड़ता दिख रहा है, वह सीधा 38 मंजिला हाईराइज बिल्डिंग में घुस गया और आग लग गई। बिल्डिंग के शीशे टूटने की वजह से नीचे खड़ीं 20 से ज्यादा गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
Drone attack in Russia: मॉस्को के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र के गवर्नर ने बताया कि रूस के सारातोव क्षेत्र के 2 प्रमुख शहरों में सोमवार को यूक्रेन ने कई ड्रोन हमले किए थे। इसमें एक महिला समेत 2 लोग घायल हो गए और एक घर क्षतिग्रस्त हो गया। क्षेत्रीय गवर्नर रोमन बसुरगिन ने टेलीग्राम पर बताया कि रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया, जिसके मलबे से सारातोव शहर में एक आवासीय परिसर क्षतिग्रस्त हो गया।