डीपीआई ने जारी किया शेड्यूल, मप्र में कक्षा 9वीं की परीक्षाएं 5 और 11वीं की 3 फरवरी से शुरू होंगी
भोपाल। लोक शिक्षण संचालनालय ने सत्र 2024-25 की कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। 9वीं की परीक्षाएं 5 फरवरी और 11वीं की 3 फरवरी से शुरू होंगी। टाइम टेबल के मुताबिक, 9वीं की परीक्षाएं सुबह 10 से 1 बजे और 11वीं की दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होंगी।
आदेश में कहा गया है कि 9वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं 5 से 22 फरवरी और 11वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं 1 से 22 फरवरी के बीच के बीच प्राचार्य अपनी सुविधानुसार करवाएंगे। परीक्षा के दौरान यदि कोई शासकीय अवकाश घोषित किया जाता है, तब भी परीक्षाएं जारी रहेंगी। आदेश में कहा गया है कि 9वीं के परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में सुबह 9:30 बजे उपस्थित होना होगा। 9:45 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पूर्व कॉपी और 5 मिनट पूर्व प्रश्न-पत्र वितरित किए जाएंगे। इसी तरह 11वीं के विद्यार्थियों को परीक्षा कक्ष में दोपहर 1:30 बजे उपस्थित होना होगा। दोपहर 1:45 बजे के बाद किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।