Breaking News
Doordarshan's "Ram" Arun Govil injured on the set, hit by jeep during shooting
Doordarshan's "Ram" Arun Govil injured on the set, hit by jeep during shooting

दूरदर्शन के “राम” अरुण गोविल सेट पर हुए जख्मी, शूटिंग के दौरान जीप ने मारी टक्कर

 

मनोरंजन डेस्क : रामानंद सागर की “रामायण” में श्रीराम का अभिनय निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल अपनी आगामी फिल्म “नोटिस” की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए. शूटिंग सीन के दौरान उन्हें एक जीप से टक्कर लग गई, जिसके चलते उनकी कोहनी में चोट लग गई.

जानकारी के अनुसार अरुण गोविल फिल्म के लिए एक सीन की शूटिंग कर रहे थे, जिसमें वह एक जीप चला रहे थे. तभी अचानक उनकी जीप को एक दूसरी गाडी ने टक्कर मार दी. इस टक्कर में अरुण गोविल की कोहनी में लगी चोट के चलते घायल हो गए.

हालांकि, अरुण गोविल ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली. जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, डॉक्टरों ने उनकी चोट को मामूली बताया और उन्हें आराम करने को कहा है.