राजनांदगाँव /घुमका से पी .राघव :- डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी घोषित होने के बाद प्रथम बार घुमका आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोशीला एवं भव्य स्वागत किया इस दौरान श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल ने गांधी जी के मूर्ति पर फूल माला अर्पण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नमन किया एवं सत्य एवं अहिंसा के मार्ग मैं चलने की संकल्प लिया तत्पश्चात देवरीडीह स्थित मां शीतला मंदिर पहुंचकर आरती कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पूजा अर्चन कर देवी दी माता से विजय के लिए आशीर्वाद मांगा तत्पश्चात बस स्टैंड घुमका में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोशीला एवं उत्साहपूर्वक विधायक प्रत्याशी दीदी हर्षिता स्वामी बघेल का फूल माला से पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता एवं समर्थक ने डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए सभी कार्यकर्ता ने एकजुट होकर दीदी श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल को विधायक के जीत के लिए कृत संकल्पित होकर कहा कि इस बार घुमका क्षेत्र से दीदी को को भारी मतों से विजय बनाना है हर किसी के मुंह से बस एक ही शब्द निकल रहा था हर्षिता दीदी जिंदाबाद कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगातार लग रहे थे। दीदी हर्षिता ने लोगो से मिल कर चरण छूकर अपने लिए आशीर्वाद मांगा तथा हाथ जोड़कर अभिवादन किया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में विशेष रूप से कांग्रेस महामंत्री दुर्गेश द्विवेदी वरिष्ठ कांग्रेसी सदस्य सी .एल .आडिल प्रहलाद यादव जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव नवीन लुनिया जी महेश वर्मा पी. राघव कैलाश शर्मा दानी वर्मा कपिल साहू प्रवीण पारख हुकुम महोबिया गौतम सेन डॉ संतोष देवांगन डोंगरगढ़ क्षेत्र के कांग्रेस सदस्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे .