Breaking News

Diwali Gift: पंचकूला की फार्मा कंपनी के मालिक ने अपने कर्मचारियों दिवाली गिफ्ट में भेंट की टाटा पंच कार

 

चंडीगढ़। Diwali Gift: दिवाली पर अपने कर्मचारियों को महंगे गिफ्ट लेकर चर्चा में सूरत के हीरा कारोबारी कृष्णा डायमंड एक्सपोर्ट के मालिक सवजी ढोलकिया की दरियादिली के बारें में आप जानते ही होंगे जिन्होंने दिवाली के तोहफे में 491 कर्मचारियों को दी कार गिफ्ट की थी। अब पंजाबफार्मा कंपनी के मालिक कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट में कार गिफ्ट कर चर्चा में आए हैं।

 

 

Diwali Gift: पंचकूला की एक फार्मा कंपनी के मालिक ने अपने कर्मचारियों की मेहनत और ईमानदारी से खुश होकर 12 गाड़ियां उन्हें दिवाली के गिफ्ट के रूप में भेंट की हैं। फार्मा कंपनी के मालिक ने अपने 12 कर्मचारियों को टाटा पंच गाड़ी का तोहफा दिया है।

 

Diwali Gift: मिटसकार्ट कंपनी के मालिक एमके भाटिया ने बताया कि वह न तो अपनी कंपनी में मलिक के तौर पर काम करते हैं और ना ही अपने कर्मचारियों को कर्मचारी समझते हैं। मेरे लिए वह सब स्टार हैं, सेलिब्रिटी हैं। कई सालों की मेहनत और उनके स्टाफ की मदद से एक कंपनी को खड़ा किया और आज वह उनकी बदौलत बड़े मुकाम पर पहुंचे हैं।

 

Diwali Gift: उन्होंने कहा कि उनके कर्मचारियों को वह अपनी कंपनी में डायरेक्ट बनाते हैं। उन्होंने कर्मचारियों को कुछ समय पहले कहा था कि उन्हें कार गिफ्ट करेंगे और आज उन्होंने अपना वादा पूरा किया है।

 

Diwali Gift: दिवाली पर कार गिफ्ट में पाकर कर्मचारी भी हैरान हैं। वह अपने मालिक का बड़ा दिल देख कर बहुत खुश हैं। महिला कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें कंपनी की तरफ से कार दी गई है और अभी तक उन्हें कार चलानी नहीं आती लेकिन अब वह सब कार चलाना सीखेंगी।

 

Diwali Gift: उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी के मालिक द्वारा कर्मचारियों के साथ खुशियां बांटी गई है और उनके परिवार भी खुश हैं। कार मिलने की खुशी में बयान तक नहीं कर पा रही। अब वह और मेहनत करेंगी और कंपनी को नए शिखर पर पहुंचाएंगी।