Breaking News

RAIPUR: विकासशील भारत से विकसित भारत विषय पर भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ का संभागस्तरीय सम्मेलन 20 नवंबर को, शहीद स्मारक भवन होगा आयोजन

महासमुंद। राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक भवन में आगामी 20 नवंबर को दोपहर 2 से 5 बजे आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय व्यापारिक सम्मेलन को लेकर आज भाजपा मुख्यालय महासमुंद में बैठक आयोजित कर रणनीति तय की गई।

बैठक की जानकारी देते हुए भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी व्यापार, आर्थिक एवं व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 20 नवंबर को रायपुर स्थित शहीद स्मारक भवन में विकासशील भारत से विकसित भारत विषय पर एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें व्यापारी, उद्योगपति,व्यवसायी वर्ग का विकासशील भारत से विकसित भारत के निर्माण में उनके योगदान पर परिचर्चा की जाएगी।

राठी ने बताया कि कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा उक्त विषयों पर विस्तार से बात रखी जाएगी। सम्मेलन में संभाग के प्रतिष्ठित व्यापारियों एवं छोटे व्यवसायी जिन्हें केंद्र सरकार के योजनाओं से लाभ मिल चुका है,ऐसे लगभग 50 लोगों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में रायपुर संभाग के तीनों प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, जिला पदाधिकारी एवं सदस्य सम्मिलित होंगे।

बैठक में प्रमुख रूप से सम्मेलन प्रभारी एवं जिला संयोजक व्यवसायिक प्रकोष्ठ रायपुर ग्रामीण अमरनाथ वर्मा, रायपुर संभाग प्रभारी व्यवसायिक प्रकोष्ठ गोपाल मुरलिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी व्यापार प्रकोष्ठ राजकुमार राठी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रायपुर रोहित द्विवेदी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व्यवसायिक प्रकोष्ठ मोहनराव मदनकार, भारतीय जनता पार्टी जिला महासमुंद जिला अध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी, पूर्व राज्य मंत्री एवं पूर्व संसदीय सचिव पूनम चंद्राकर, जिला उपाध्यक्ष महासमुंद योगेश्वर राजू सिन्हा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व्यापार प्रकोष्ठ भरत चंद्राकर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आर्थिक प्रकोष्ठ रीतेश गोलछा, जिला प्रभारी आर्थिक प्रकोष्ठ श्याम अग्रवाल, जिला संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ नरेश जैन, जिला संयोजक व्यवसायिक प्रकोष्ठ शिरीष अग्रवाल, जिला आर्थिक प्रकोष्ठ सह संयोजक अनुराग चंद्राकर, व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला मीडिया प्रभारी भूपेश देवांगन उपस्थित रहे।