Breaking News
Disappointed with the shameful performance of Pakistan team, Inzamam-ul-Haq resigns from the post of chief selector.
Disappointed with the shameful performance of Pakistan team, Inzamam-ul-Haq resigns from the post of chief selector.Disappointed with the shameful performance of Pakistan team, Inzamam-ul-Haq resigns from the post of chief selector.

पाक टीम के शर्मनाक प्रदर्शन से निराश मुख्य चयनकर्ता के पद से इंजमाम-उल-हक़ ने दिया इस्तीफा

खेल डेस्क : वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के ख़राब प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान क्रिकेट में बड़े उलट फेर की शुरआत हो गई है. पाक टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक़ ने इस्तीफा दे दिया है. इंजमाम ने मुख्य चयनकर्ता के पद से इस्तीफा दे दिया। पाकिस्तान के ख़राब खेल से निराश इंजमाम-उल-हक़ ने अपना इस्तीफा पीसीबी प्रेसिडेंट जका अशरफ को भेज दिया है।

वहीँ इंजमाम-उल-हक़ के कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म कर इस्तीफा देने से पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड़ की परेशानी बढ़ सकती है. जानकारी के अनुसार इंजमाम-उल-हक़ को छह महीने से तनख्वाह नहीं मिली है और अब इस्तीफे के बाद पीसीबी बोर्ड को उन्हें 1.5 करोड़ रुपये देने होंगे। इंजमाम की महीने भर की सैलरी 25 लाख पाकिस्तानी रुपये थी।