Dhamtari News: धमतरी। जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. चलती कार में अचानक आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। यह हादसा धमतरी के डांडेसरा के पास हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि कार में सवार दो लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई है.
Dhamtari News: मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा रायपुर से धमतरी आते वक्त हुआ। कार में सवार बैंक कर्मचारी थे और 6 माह पहले ही महिंद्रा xuv300 लिए थे। आग लगने का कारण अज्ञात है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया है।