धमतरी ,नगरी/ राजशेखर नायर:- मैनपुर नुवापाडा डिवीजन कमेटी के नक्सलियों द्वारा धमतरी जिले के नगरी विकासखंड के ग्राम फरसियां के बाजारपारा, भैंसासांकरा चौक, टेंगना-सांमतरा में पर्चे फेक कर चुनाव बहिष्कार की अपील की और कांग्रेस और भाजपा को तानाशाह बताया, एक अन्य पर्चो में हमास इजरायल युद्ध का जिक्र करते हुए अमेरिका को साम्राज्यवादी बताया