Deputy CM Vijay Sharma: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जेल पहुंचकर लोहारीडीह हत्याकांड के आरोप में बंद 35 ग्रामीणों से की मुलाकात, कही ये बड़ी बात, देखें वीडियो
- Sanjay Sahu
- 21 Sep, 2024
Deputy CM Vijay Sharma: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जेल पहुंचकर लोहारीडीह हत्याकांड के आरोप में बंद 35 ग्रामीणों से की मुलाकात, कही ये बड़ी बात, देखें वीडियो
Deputy CM Vijay Sharma: कवर्धा: डिप्टी सीएम विजय शर्मा जिला जेल पहुंचे। लोहारीडीह हत्याकांड के आरोप में बंद 35 ग्रामीणों से मुलाकात कर हालचाल जाना। डिप्टी सीएम विजय शर्मा के साथ कलेक्टर गोपाल वर्मा, सीईओ संदीप अग्रवाल सहित कई अधिकारी ने कैदियों से मिलने पहुँचे... जेल में बंद प्रशांत साहू की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस के ऊपर मारपीट करने का आरोप लगा है. प्रशांत साहू के शरीर में गहरे चोट के निशान मिले थे ...लोहारीडीह हत्या के आरोप में 160 से ज्यादा नामजद लोगो पर एफआईआर दर्ज किए है..जिसमे 33 महिला सहित 69 लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी है पूरा मामला रेंगाखार थाना के लोहारीडीह गांव की घटना है।
Deputy CM Vijay Sharma: वही डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुवे कहा कि लोहारिडीह के लोग जेल में बंद है उन लोगो से मैं मिला और हालचाल जाना है डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने स्वीकार की है लोहारीडीह हत्याकांड में आरोपियों को पुलिसकर्मियों के द्वारा पिटाई की गई है इस कारण से इतनी बड़ी कार्रवाई की गई आईपीएस विकास कुमार को निलंबित किया गया है रेंगाखार थाने के 23 स्टॉप को लाइन अटैच किया गया एसपी कलेक्टर को हटाया गया है, अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है इस मामले में जो भी दोषी है उन पर कार्रवाई होगी जो निर्दोष है उनको छोड़ा जाएगा।
Deputy CM Vijay Sharma: वही विजय शर्मा ने बिरनपुर की घटना को याद कर कहा कि,,, क्या हुआ था स्थानीय मंत्री मिलने नही गए थे कवर्धा में झण्डा विवाद में क्या हुआ था एक बार नही आये आये थे बिना नाम लिए ही बोले भुपेश बघेल को आड़े हाथ लिए और कहा की मुख्यमंत्री रह चुके है प्रदेश में शर्म आनी चाहिए यहाँ राजनीति ना करें करनी है तो सेवा करे...प्रशांत साहू के पंचनामा के समय विधायक दलेश्वर साहू आये थे हमने उनका स्वागत किया था ।