Breaking News

Delhi Liquor Policy: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को नहीं मिली राहत, रिमांड अ​वधि 13 अक्टूबर तक बढ़ी

 

 

 

नई दिल्ली। Delhi Excise Policy: दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की ईडी रिमांड कोर्ट ने मंगलवार को 13 अक्टूबर तक बढ़ा दी। बता दें कि संजय सिंह को मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। 4 दिन की रिमांड खत्म होने पर ईडी ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत ने उनकी ईडी हिरासत बढ़ा दी।

 

Delhi Excise Policy: सुनवाई के दौरान ईडी ने संजय सिंह की 5 दिनों की रिमांड मांगी और कहा कि सवालों का ठीक से जवाब नहीं दे रहे हैं। उनसे फोन के डेटा के बारे में पूछा गया तो उसका भी उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

 

Delhi Excise Policy: कोर्ट के सवाल के जवाब में ईडी की ओर से पेश वकील ने बताया कि हाल ही में रेड चंडीगढ़ में डाली गई है, जिस बिजनेसमैन की निशानदेही पर छापेमारी की गई है, उसका बयान दर्ज हो गया है और उसने कुछ ऐसी अहम जानकारी दी है, जिनका खुलासा इस वक्त नहीं किया जा सकता है।

 

Delhi Excise Policy: बहस के दौरान संजय सिंह की वकील रेबेका जॉन ने कहा कि कस्टडी कोई अधिकार नहीं है, जो मांगे जाने पर ऐसे ही मिल जाए। इसके लिए जांच एजेंसी के पास पुख्ता वजह होनी चाहिए. पिछले पांच दिनों में उन्होंने ऐसे सवाल पूछे जिनका जांच से कोई मतलब नहीं था।

 

Delhi Excise Policy: रेबेका जॉन ने कहा, सर्वेश और विवेक से आमना सामना कराए जाने की बात कहीं गई थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। किसी भी गवाह से आमना सामना नहीं कराया गया, बैंक के परिवारिक ट्रांसजेक्शन को लेकर सवाल पूछे गए, क्या इसके लिए ED को 5 दिन की हिरासत मिली थी। वहीं ईडी ने कहा कि इस मामले में बडे पैमाने पर पैसे का लेनदेन हुआ है इसलिए और रिमांड की जरूरत है।