दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025, कांग्रेस अध्यक्ष ने की मतदाताओं से ये अपील

दिल्ली चुनाव: खरगे की अपील – ‘EVM का बटन दबाने से पहले एक बार सोचें’
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। राजनीतिक दलों के नेता मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर दिल्ली की जनता से अपने मताधिकार का सही उपयोग करने की सलाह दी।
‘आपका वोट बदलाव का प्रतीक होगा’ – खरगे खरगे ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मेरी दिल्ली की सम्मानित जनता से अपील है कि अपना कीमती वोट जरूर डालें। आपका एक वोट दिल्ली में बदलाव का प्रतीक साबित होगा।"
उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली को फिर से विकास के रास्ते पर आगे ले जाना है, तो ऐसे नेताओं को चुनना होगा जिन्होंने वास्तव में शहर के लिए काम किया है। EVM का बटन दबाने से पहले सोचें – खरगे कांग्रेस अध्यक्ष ने जनता को सतर्क करते हुए कहा कि EVM का बटन दबाने से पहले एक बार जरूर विचार करें कि किन नेताओं ने अपने कार्यकाल में टूटी सड़कों, गंदे पानी की समस्या, प्रदूषण और गंदगी जैसी अहम समस्याओं का समाधान किया और कौन सिर्फ वादे करता रहा। युवाओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील खरगे ने खासतौर पर पहली बार वोट डालने वाले युवाओं से लोकतंत्र के इस पर्व में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा, "दिल्ली का भाईचारा, सौहार्द, समृद्धि और खुशहाली सर्वोपरि है। जनता को उन नेताओं को चुनना चाहिए जिन्होंने शहर के विकास में योगदान दिया है।" उन्होंने युवाओं को यह भी संदेश दिया कि उनका एक-एक वोट दिल्ली के भविष्य की दिशा तय करेगा।
‘दिल्ली के विकास के लिए सही नेता चुनें’ दिल्ली के मतदाताओं को अपने वोट की ताकत को पहचानने की अपील करते हुए खरगे ने कहा कि सही उम्मीदवार को चुनकर लोकतंत्र को मजबूत करना होगा। उन्होंने अपने संदेश के अंत में लिखा: "होगी हर जरूरत पूरी, दिल्ली का विकास है जरूरी।" अब फैसला जनता के हाथ में है कि वह किसे अपना प्रतिनिधि चुनकर शहर को विकास और सुशासन की दिशा में आगे बढ़ाना चाहती है।