रायपुर: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव 17 नवंबर को है. मतदान बचे 70 सीटों पर होने है. वहीं बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज दुर्ग जिले की पाटन विधानसभा में भी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
राजनाथ सिंह दोपहर करीब 12.20 से 1 तक रघुनाथपुर सीतापुर हाई स्कूल ग्राउंड लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम, दोपहर 2 बजे से 2.40 बजे तक मनेंद्रगढ़ जिले के सलगावान कला में बड़ी जनसभा लेंगे। दोपहर 3.55 बजे से शाम 4.35 बजे तक रक्षामंत्री सिंह दुर्ग जिले की पाटन विधानसभा के दरबार मोखली में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।