नई दिल्ली : देशभर में आज मंगलवार को दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है. एक तरफ देशवासी विजयदशमी की खुशियां मनाएंगे तो वहीं दूसरी ओर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अरुणाचल प्रदेश के तवांग में एलएसी के पास सेना के जवानों के साथ दशहरा मनाएंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तवांग में शस्त्र पूजा’ भी करेंगे. वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के नजदीक क्षेत्र में सैनिकों के साथ दशहरा मनाएंगे। राजनाथ सिंह का यह निर्णय ऐसे समय में आया है, जब भारत और चीन के बीच तीन साल से पूर्वी लद्दाख में गतिरोध जारी है.