रायपुर: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर आज एक नवंबर को सरकारी कार्यालयों, संस्थाओं में अवकाश रहेगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय महानदी भवन से इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। इस स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने प्रदेशवासियों को बधाइयां दी।
जगमगाएंगे शासकीय भवन
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर आज एक नवम्बर की रात्रि में सभी जिला मुख्यालयों एवं राजधानी रायपुर, नया रायपुर अटल नगर में स्थित शासकीय भवनों पर रोशनी की जाएगी। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस सम्बंध में निर्देश जारी किए गए हैं।