Breaking News

दशहरा के दिन 3 वर्ष की मासूम बच्ची की मिली लाश, पूरे कमलापुर ग्राम पंचायत में छाया मातम का माहौल

 

राकेश भारती/कुसमी/बलरामपुर । कुसमी विकासखंड के ग्राम पंचायत कमलापुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता रहा है , इसी बीच दशहरा के दिन लगभग समय लगभग 5,30 बजे शाम को ग्राम पंचायत कमलापुर के ही निवासी अशोक गुप्ता जिनके दो पुत्र बड़ा पुत्र रोहित गुप्ता एवम छोटा पुत्र रवि गुप्ता दोनो एक साथ अपने माता पिता के साथ निवास करते है.

 

 

 

 

दशहरा के दिन रोहित गुप्ता की 3 वर्ष की मासूम बच्ची जो अपने दादा के पास यानी अशोक गुप्ता के साथ हमेशा रहती थी , गांव में ही दशहरा पूजा देखने गई थी जहा वह रोने लगी तथा घर चलने को अशोक गुप्ता को बोली , जिसपर अशोक गुप्ता उस बच्ची को लेकर घर आ गए , तत्पश्चात अशोक गुप्ता की पत्नी बोली की मुझे मूली खाने का मन कर रहा है , यह बात सुनकर अशोक गुप्ता मूली खरीदने हेतु सामने लगा हुआ मेला में दुकान तरफ चले गए , इसी बीच प्राप्त जानकारी के अनुसार रवि गुप्ता की परिवार जो की अशोक गुप्ता की छोटी बहू है बच्ची उसके साथ खेलने लगी.

 

दादी भी घर में ही थी , तब तक 15 मिनट में अशोक गुप्ता घर में लौट कर बच्ची को पूछने लगे की बच्ची कहा गई , 3 वर्ष की मासूम बच्ची ज्यादातर अपने दादा अशोक गुप्ता के साथ अधिकतर रहती थी जिसे प्यार से बच्ची को मीठी , एवम परी के नाम से सभी लोग पुकारते थे , इधर बच्ची को घर में नही होने के चलते बच्ची के पिता रोहित गुप्ता , बच्ची की माता , दादा, दादी सहित पूरे ग्राम के लोग चारो तरफ खोजने लगे , बच्ची को खोजते दौरान बच्ची की लाश घर के बगल में एक गड्ढा में मिली जहा छोटे से गड्ढे में लगभग 4 फिट पानी भरा हुआ था इस गड्ढे में बच्ची को मृत करके डाला हुआ पाया गया.

जिस घटना से पूरे ग्राम पंचायत कमलापुर सहित आसपास में क्षेत्र में मातम के साथ साथ सन्नाटा छा गया है । घाटना के बाद ग्रामीण जनता द्वारा लाश को लेकर कमलापुर मुख्य मार्ग में चक्का जाम कर दिया गया , जहा मौके पर कुसमी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एमानुएल लकड़ा सहित कोरंधा थाना के थाना प्रभारी देवेंद्र ठाकुर , कुसमी थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल सहित काफी मात्रा में पुलिस बल पहुंच कर निवेदन कर कमलापुर कोरन्धा मुख्य मार्ग को चालू करवाया , तथा मृत 3 वर्ष की बच्ची की लाश को सुरक्षित स्थानों पर रखवाते हुए सुबह में हर संभव जांच करवाने की बात कही गई ,

 

 

 

 

साथ ही शंका के आधार पर रात्रि समय में ही अशोक गुप्ता के छोटी बहू एवम छोटा पुत्र रवि को पूछ ताछ करने हेतु कोरंधा थाना में ले जाया गया है।कमलापुर ग्राम के निवासियों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर अशोक गुप्ता की बड़ी बहू की मायके पक्ष से मां के उपर टोंनही की शक था छोटी बहू को जिसके चलते प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटी बहू का 4 माह का बच्चा हमेशा बीमार रहने के कारण छोटी बहू हमेशा नाराज रहती थी बड़ी जेठानी से ऐसी खबर सुनने को मिल रही है जिसके चलते शंका के आधार पर अशोक गुप्ता के छोटे पुत्र रवि गुप्ता एवम छोटी बहू को रात्रि के समय से ही घटना के उपरांत कोरनधा थाना में पूछ ताछ हेतु पुलिस द्वारा ले जाया गया है ।

सुबह होते ही लगभग 10 बजे दिन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर, सहित अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एमानुएल लकड़ा, कोरनधा थाना प्रभारी , एवम कुसमी थाना प्रभारी सहित पुलिस बल के साथ साथ फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंच कर घटना की गहन जांच करने में जुटी हुई है।

 

 

 

इधर बच्ची के लाश को पोस्ट मार्टम कराने हेतु कुसमी में भेजा जा चुका है ।घर में आपसी रंजिश रहने के कारण कई प्रकार की शंका घर में ही जताई जा रही है स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है कुसमी पुलिस टीम सहित फोरेंसीक एक्सपर्ट की टीम सहित डॉग स्क्वायड के माध्यम से उक्त घटना की जांच की रही है । उम्मीद ही आरोपी को जल्द ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के द्वारा गहन जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिल पाएगी , वर्तमान समय में इस घटना में पूरे क्षेत्र में मातम एवम सन्नाटा छाया हुआ है । अब देखना यह है की इस अंधे कत्ल की गुल्थी कितना जल्द कुसमी पुलिस सुलझाने में सफल हो पाती है ।