Breaking News
DC vs SRH

DC vs SRH: क्या ऋषभ पंत अपने होम ग्राउंड पर पैट कमिंस को दे पाएंगे चुनौती, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट

DC vs SRH: खेल डेस्क: आईपीएल में आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होगा. मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली ने इस सीजन 7 मैच खेले हैं, जिसमें से तीन में जीते और चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. DC ने अपने पिछले दोनों मुकाबले में जीत दर्ज की की है. दिल्ली अंक तालिका में इस वक़्त छठे स्थान पर है.

 

DC vs SRH: दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन खेले 6 मैचों में चार में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है. SRH पॉइंट्स टेबल में इस वक़्त छह अंकों के साथ चौथे नंबर पर काबिज है.

-इस सीजन हैदराबाद ने बनाए कई रिकॉर्ड

DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस साल धमाकेदार फॉर्म में चल रही है. SRH ने इस सीजन दो बार टूर्नामेंट के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर बनाया है. पहली बार में तीन विकेट पर 277 रन और दूसरी बार तीन विकेट पर 287 रन बना चुकी है.

 

-दिल्ली और हैदराबाद का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

DC vs SRH: आईपीएल के इतिहास में अब तक दिल्ली और हैदराबाद भिड़ंत कुल 23 बार हुई है. इस टक्कर में SRH की टीम DC से एक कदम आगे है. सनराइजर्स हैदराबादने 12 मैच जीते हैं. जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने 11 बार मुकाबले अपने नाम किये है.

 

-अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन का अपना पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलने उतरेगी. अरुण जेटली स्टेडियम पर आज हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. अरुण जेटली स्टेडियम तेज गेंदबाजों के लिए मददगार है. मगर कुलदीप और अक्सर जैसे गेंदबाजों के रहते यहां स्पिनर्स को भी काफी मदद कर सकती है.

 

-कब शुरू होगा मैच

DC vs SRH: DC और SRH का मैच भारतीय समय अनुसार शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. जबकि 7 बजे दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आएंगे.

 

-कहां देखें मैच

DC vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग के आधिकारिक ब्रॉडकास्ट राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास है. स्टार स्पोर्ट्स के किसी भी नेटवर्क पर आप लाइव मैच का मजा ले सकते है.

 

-मोबाइल पर कैसे देखें लाइव मैच?

DC vs SRH: मैच लाइव देखने के लिए भारत में जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप डाउनलोड करें. जिसके बाद आप फटाफट लीग का फ्री लुफ्त उठा सकते है.

 

-दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलवेन

DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर/सुमित कुमार, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद. [इम्पैक्ट खिलाड़ी: अभिषेक पोरेल].

DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन. [इम्पैक्ट खिलाड़ी: मयंक मारकंडे].