Breaking News
Download App
:

दंतेवाड़ा: कुओं से पानी की जगह निकला पेट्रोल, उमड़ी लोगों की भीड़, सच्‍चाई जान रह जाएंगे दंग

Petrol leaks from HP petrol pump tank in Geedam, Dantewada; petrol seen in water wells of nearby homes, prompting emergency response.

दंतेवाड़ा। जिले के गीदम में एचपी पेट्रोल पंप की टंकी में लीकेज के कारण एक गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। पेट्रोल टंकी से रिसाव होने की वजह से नगर के 12 नंबर वार्ड में दो घरों के कुओं से पानी की जगह पेट्रोल निकलने लगा। यह अनोखी और चिंताजनक घटना जैसे ही लोगों के संज्ञान में आई, वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

कुओं से पेट्रोल निकलते देख स्थानीय निवासियों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दी। मौके पर गीदम के तहसीलदार और पुलिस अधिकारी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। लोगों की सुरक्षा और रिसाव को रोकने के लिए तहसीलदार ने तुरंत पेट्रोल पंप को बंद करने का आदेश दिया है। पेट्रोल के रिसाव के कारणों की जांच की जा रही है।


पंप मालिक ने पेट्रोल चोरी की दर्ज करवाई थी शिकायत 
कुछ दिनों पहले गीदम के एचपी पेट्रोल पंप के मालिक ने पंप से रोजाना पेट्रोल चोरी की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी। इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की और मुखबिरों को भी तैनात किया, लेकिन चोरी का सुराग नहीं मिल सका था।

हालांकि, हाल ही में पास के कुएं से पेट्रोल निकलने की खबर ने पुलिस को अलर्ट कर दिया। जांच के दौरान पेट्रोल पंप के टैंक में दरार का पता चला, जिससे पेट्रोल रिसकर आसपास के कुएं में पहुंच गया था। जानकारी के अनुसार, इस लीक के कारण पंप से हजारों लीटर पेट्रोल का रिसाव हुआ है, जिससे क्षेत्र में गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us