Breaking News

दंतेवाड़ा – बचेली: 7 जुआरीयो से 15,500 रूपये नगद एवं तास के 52 पत्ती के साथ गिरफ्तार

फकरे आलम/दंतेवाड़ा – बचेली: पुलिस अधीक्षक गौरव राय (भापुसे) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन (रापुसे) के मार्गदर्शन एवं श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दन्तेवाड़ा राहूल उईके (रापुसे) के परिवेक्षण में थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में दिपावली के अवसर पर जुआ खेलने की शिकायत पर जुआ रेड कार्यवाही हेतु पार्टी तैयार कर दिनांक 13.11.2023 के रात्रि थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रार्न्तगत करंजेनार, कुम्हाररास के बीच जंगल में चिमनी जलाकर कुछ लोग जुआ खेलते मिले।

जिन्हें पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर जुआ खेल रहे जुआरीयो को पकड़ा गया। कुछ जुआरी पुलिस को देखकर भाग गये।करंजेनार, कुम्हाररास के बीच जंगल के फड़ में रेड कार्यवाही करने पर 07जुआरीयो को पकड़कर तलाशी लिया गया फड़ एवं कब्जे से कुल 15,500/रूपये नगद एवं तास के 52 पत्ती व प्लास्टिक की चटाई व चिमनी जप्त कर सभी 07 जुआरीयो के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार किया गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय पटेल उप निरीक्षक राम कुमार श्याम , सउनि भूरेलाल शर्मा , रणवीर सिंह ठाकुर , प्र.आर.तेजलाल भोई आर.हरिश नायर , जुगलाल नेताम , करण टेकाम का विशेष सहयोग रहा ।