केंद्रीय मंत्री के बेटे की शादी में थिरकी बारात, उपराष्ट्रपति से योगी आदित्यनाथ तक पहुंचे विशेष मेहमान

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल की शादी में थिरकी बारात, उपराष्ट्रपति से योगी आदित्यनाथ तक पहुंचे विशेष मेहमान
भोपाल, मध्यप्रदेश में शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की शादी का समारोह हुआ। इस शादी में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता और मेहमान शिरकत करने पहुंचे।
बारात में थिरके शिवराज-साधना
शादी समारोह के दौरान कुणाल सिंह की बारात भी धूमधाम से निकाली गई। बारात में शिवराज सिंह चौहान, उनकी पत्नी साधना सिंह और बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह ने नाच कर मनाया। केंद्रीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी बारात में नजर आए। बारात का आयोजन भोपाल के नीलबड़ इलाके में वाना ग्रीन होटल में किया गया।
हिंदू-जैन परंपरा में शादी
कुणाल सिंह चौहान की शादी भोपाल के प्रसिद्ध डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती और संदीप जैन की बेटी रिद्धि से हुई है। शादी सनातन धर्म और जैन परंपराओं के अनुसार संपन्न हुई। शादी के बाद एक विशाल रिसेप्शन का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों मेहमान शामिल हुए।
कार्तिकेय की शादी की तैयारी
शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह की शादी 6 मार्च को राजस्थान के जोधपुर में रेडिसन होटल में होनी है। कार्तिकेय की शादी फुटवियर कंपनी लिबर्टी शूज के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत से हो रही है। यह शादी केवल वर-वधु पक्ष के चुनिंदा लोगों और रिश्तेदारों की उपस्थिति में होगी।
रिसेप्शन का विशाल आयोजन
कार्तिकेय की शादी के बाद 12 मार्च को भोपाल के जंबूरी मैदान और 18 मार्च को दिल्ली के एयरफोर्स ग्राउंड में विशाल रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। इस रिसेप्शन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खडगे, अखिलेश यादव, मायावती सहित देश भर के सभी सांसद, केंद्रीय मंत्री और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता शामिल होंगे।
इस तरह, शिवराज सिंह चौहान के परिवार के इस खुशी के मौके पर राजनीतिक और सामाजिक दुनिया के कई बड़े नाम एकजुट हुए हैं। यह शादी न केवल एक पारिवारिक खुशी का प्रतीक है, बल्कि राजनीतिक और सामाजिक संबंधों को मजबूत करने का भी एक मौका है।