Breaking News
D.N. State level Garba organized for the first time in Jagdalpur by Events

डी.एन. इवेंट्स के द्वारा जगदलपुर में पहली बार हुआ प्रदेश स्तरीय गरबा आयोजन

विजय पचौरी-
जगदलपुर :
छत्तीसगढ़ जगदलपुर शहर गुप्ता फर्म हाउस में पहली बार प्रदेश स्तरीय गरबा आयोजन-गरबा डिलाइट, डी.एन. इवेंट्स के द्वारा किया गया. डी.एन इवेंट की फाउंडर निहारिका मोदी द्वारा कार्यक्रम की जानकारी दी गयी. जिसमे उक्त इवेंट में शहर के विभिन वर्ग शामिल हुए -आयोजन में डी.जे. रविनेश (राजनांदगाव) व डी.जे मार्वल द्वारा अपनी प्रस्तुति दिया गया.

कार्यक्रम में डांडिया, रास गरबा के साथ साथ ढोल की प्रस्तुति भी हुई है जिसे दूसरे प्रदेश से कलाकार पेश किया गया. कार्यक्रम में छोटे बच्चो के मनोरंजन हेतु उनके लिये खेलने की व्यवस्था भी की गयी थी कार्यक्रम की शोभा एक विशाल मंच बढ़ाने वाला है जिसमे विभिन कलाकार अपनी प्रस्तुति दिए कूपन प्रतियोगिता भी इस आयोजन में शामिल है.

 

 

इसमें अनेको प्रकार कर पुरस्कार जिसमे बेस्ट कपल बेस्ट ड्रेस बेस्ट गरबा जिसमे प्रथम पुरस्कार के रूप में आईफोन 15 प्रो भेंट स्वरूप दिया गया. साथ में अनेकों प्रकार के फूड स्टॉल की भी व्यवस्था की गई है जिसमें मुख्य रूप से अर्बन अफेयरस, वासु दोसा, नेचुरल जूस, अमूल आइस क्रीम, आदि शामिल थे, कार्यक्रम का संचालन भिलाई की एंकर ऐश्वर्या साहू के द्वारा किया गया साथ ही कोंडागांव के इंदरपाल सिंह कोहली के मनमोहक गाने की भी प्रस्तुति भी दी गयी.

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए विशेष प्रकार की सेल्फी कार्नर की भी व्यस्था भी की गयी थी. इस कार्यक्रम में टीम, जगदलपुर की जनता एवं सहयोगी का भरपूर सहयोग मिला जिसके लिए डी.एन इवेंट्स की तरफ आप सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते है ओर आशा करते है भविष्य मे भी आप सभी का सहयोग ऐसे ही मिलता रहेगा.