Breaking News
Cyclonic storm Hamun ineffective in Chhattisgarh!
Cyclonic storm Hamun ineffective in Chhattisgarh!

चक्रवाती तूफान हमून छत्तीसगढ़ में बेअसर !

रायपुर: चक्रवाती तूफान हमून का छत्तीसगढ़ में कोई खास असर नहीं होगा। इसका कोई विशेष प्रभाव प्रदेश में पढ़ने की संभावना नहीं है। आज बुधवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट की संभावना है।

उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान “हमून” बीते 6 घंटों के दौरान 23 किमी प्रति घंटे की गति के साथ पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है। और पूर्व के निकट, ओडिशा से लगभग 330 किमी दूर पूर्व में, पश्चिम बंगाल से 290 किमी दूर पूर्व-दक्षिण पूर्व में, बांग्लादेश से 190 किमी दूर दक्षिण में और चटगांव से 305 किमी दूर दक्षिण पश्चिम बांग्लादेश स्थित है।

अगले 6 घंटों के दौरान इसके धीरे-धीरे कमजोर होकर गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। जिसमें 80 से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक हवा चल सकती है।