Breaking News
Cyber ravan : raipur police ne kiya cyber ravan dahan
Cyber ravan : raipur police ne kiya cyber ravan dahan

Cyber ravan : समाज में सायबर रावण का अटैक , रायपुर पुलिस ने विजयदशमी के दिन किया सायबर रावण का दहन

 

 

cyber raavan raipur police
cyber raavan raipur police

 

Cyber ravan : अविनाश चंद्रवंशी / विजयदशमी के दिन बुराई पर अच्छाई की जीत मानी जाती है। लेकिन हमारे समाज में कई ऐसी बुराइयां हैं, जिससे लोगों के दैनिक जीवन में काफी परेशानी होती है। उनमे से एक है सायबर ठगी। हर दिन कोई न कोई सायबर ठगी का शिकार हो रहा है किसी की जमा पूंजी तो किसी का इज्जत भी सायबर ठगो के द्वारा लूट लिया जाता है और इन सभी सायबर स्कैम से बचने का एक ही उपाय है वह है जागरूकता। इस लिए समाज से साइबर जैसे अपराध या बुराई को दूर करना बहुत जरूरी होता है। रायपुर पुलिस ने एक अनूठी पहल की है, जिसमें विजयदशमी के मौके पर साइबर अपराध से बचाने के लिए साइबर रूपी रावण का दहन कर समाज में जागरूकता लाने का प्रयाश किया गया .

 

Cyber ravan :  raipur police ne kiya cyber ravan dahan
Cyber ravan : raipur police ne kiya cyber ravan dahan

 

read more : LIC Plan: एलआईसी की इस योजना से 40 साल की उम्र से ही मिलना शुरू हो जाएगा जिंदगी भर पेंशन….

 

 

Cyber ravan : रायपुर पुलिस ने साइबर ठगी को लेकर एक अनोखी पहले से लोगो को जागरूक कर रही है . पुलिस ने साइबर रवां बनाया है और शहर के बहुत से इलाकों में रखा . रावण खुद को दूसरे की लापरवाही और अज्ञानता से ताकतवर होना बता रहा है . वही विजयदशमी के दिन साइबर रावण का दहन किया गया। पुलिस लाइन में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बटन दबा कर रावण का दहन किया. इस मौके पर उन्होंने ने कहा की साइबर के प्रति लोगो को हमेशा सतर्क रहना चाहिए ।