Breaking News
बर्ड फ्लू का मामला, प्रशाषन ढिलाई के मूड में नहीं, अब बाहर की टीमों ने किया संक्रमित क्षेत्र का दौरा
संगम में पेट्रोलिंग कर रहे एसपीजी कमांडो की ये हरकत हुई कैमरे में कैद, सोशल मीडिया में छिड़ गयी चर्चा
दुर्ग निकाय चुनाव: बीजेपी ने जारी किया "अटल विश्वास पत्र", वादों की झड़ी, बागियों को दी सख्त चेतावनी
सुप्रीम कोर्ट ने महाकुंभ भगदड़ को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया, याचिका खारिज की, हाई कोर्ट जाने की दी सलाह
Create your Account
Cyber Fraud : लालच में आकर इंजीनियर ने गवाएं 78 लाख, जानें ठगों ने कैसे वारदात को दिए अंजाम, पढ़ें पूरी खबर...


Cyber Fraud : सरगुजा। ठगों ने विदेश से महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा देकर इंजीनियर से 78 लाख रुपए की ठगी की है। यह ठगी एक अजीबोगरीब तरीके से हुई, जिसमें ठग ने डॉक्टर बनकर इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और फिर गिफ्ट भेजने का दावा किया। इसके बाद प्रोसेसिंग और कस्टम ड्यूटी के नाम पर लगातार पैसे लिए गए।
Cyber Fraud : बता दें कि यह मामला लखनपुर थाना इलाके से सामने आया है। रामाज्ञा सिंह 51 वर्ष, जो कि मनेंद्रगढ़ वन विभाग में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं, को इस ठगी का शिकार होना पड़ा। बताया जाता है कि जून 2024 में इंस्टाग्राम पर उनकी दोस्ती एक व्यक्ति से हुई, जो खुद को डॉ. मतिल्दा हैरिसन बताता था और खुद को यूनाइटेड किंगडम का निवासी बताता था। इसके बाद दोनों के बीच सामान्य बातचीत शुरू हो गई और ठग ने रामाज्ञा सिंह को विदेश से महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा दिया।
Cyber Fraud : ठग ने बताया कि वह अपने सर्विस के 6 साल पूरे कर चुका है और इसके खुशी में उसने गिफ्ट भेजा है। इस गिफ्ट में आईफोन-14, परफ्यूम, टी-शर्ट, विदेशी मुद्रा समेत कई सामान होने का दावा किया गया। रामाज्ञा सिंह से कहा गया कि वे गिफ्ट प्राप्त करने के लिए प्रोसेसिंग और लोकल ट्रांसपोर्टिंग फीस जमा करें।
Cyber Fraud : कुछ दिन बाद, कथित कोरियर सर्विस के मैनेजर दीपक शर्मा ने फोन किया और गिफ्ट और विदेशी मुद्रा आने की जानकारी दी। उन्होंने डिलीवरी चार्ज के नाम पर कई बार में रामाज्ञा सिंह से 78 लाख 37 हजार 999 रुपए जमा करवा लिए। इस दौरान उन्होंने डिक्लियरिएशन सर्टिफिकेट, कंफर्म सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस चार्ज, कस्टम ड्यूटी, आर्म्स कंट्रोल यूनिट, जीएसटी और अन्य शुल्क के नाम पर पैसे वसूले।
Cyber Fraud : गिफ्ट के लालच में पैसे जमा करते रहे इंजीनियर-
रामाज्ञा सिंह से गिफ्ट के नाम पर कुल 78 लाख रुपए से ज्यादा की रकम वसूली गई। शुरुआत में उन्होंने महंगे गिफ्ट के लालच में 28 हजार रुपए जमा किए, फिर कस्टम ड्यूटी के नाम पर 4 लाख 65 हजार रुपए, आर्म्स कंट्रोल यूनिट के लिए 6 लाख 75 हजार रुपए, जीएसटी के नाम पर 2 लाख 75 हजार रुपए और अन्य शुल्क के रूप में लाखों रुपए जमा कराए गए। ठगों ने रामाज्ञा सिंह को बताया कि गिफ्ट की कीमत एक करोड़ 35 लाख रुपये है और इसके एवज में विभिन्न शुल्कों को चुकाना होगा।
Cyber Fraud : ठगी का एहसास होने पर दर्ज कराई शिकायत-
जब 78 लाख रुपए से अधिक रकम देने के बाद भी गिफ्ट नहीं मिला, तो रामाज्ञा सिंह को ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने साइबर सेल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह सरगुजा संभाग में ऑनलाइन ठगी का सबसे बड़ा मामला है, जिसमें अब तक की सबसे बड़ी रकम ठगी गई है। पुलिस ने मामले में धारा 66डी, 3(5), 318(4) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
Related Posts
More News:
- 1. छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने व्यापार और उद्योग से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव भाजपा नेताओं को सौंपे
- 2. CG liquor scam: पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की रिमांड खत्म, आज कोर्ट में किया जाएगा पेश
- 3. बागियों पर कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई, दर्जन भर से ज्यादा नेताओं को किया निष्कासित, देखें लिस्ट
- 4. Horoscope: आज इन पांच राशियों पर होगी हनुमान जी की विशेष कृपा, पढ़ें अपना राशिफल
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.