खेल डेस्क : विश्वकप का आठवां मैच आज मंगलवार को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जायेगा। दोनों के बीच यह मैच हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा। पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों ही इस वर्ल्ड कप का अपना दूसरा मैच खेलेंगे।
इससे पहले हुए मैच में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रनो से पटकनी दी थी. और टूर्नामेंट का विजय आगाज किया था. वही श्रीलंका भी दक्षिण आफ्रिका के हांथो शिकस्त खानी पड़ी थी. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्ले बजी का फैसला लिया।