World Cup 2023 Update: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज रविवार को वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मुकाबला खेला जा रहा है. महामुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में जारी हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने ताबड़तोड़ शुरआत की, और रोहित ने तेज तरार 40 रन बनाए, जिसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने भारतीय पारी को संभाला.
जिसके बाद श्रेयस अय्यर 77 रन बना कर आउट हो गए, वहीँ विराट कोहली ने जन्मदिन को खास बनाते हुए 119 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इस शतक के साथ विराट कोहली ने अपना 49वां ODI शतक जड़ दिया है. साथ ही उन्होंने ODI में सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. साथी ही रविंद्र जडेजा ने 29 रन का योगदान दिया। भारत ने अपने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 326 रन बनाये. अब दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 327 रन बनाने होगें.
इससे पहले, दोनों टीमों का यह आठवां मैच है. भारत लगातार सात जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर चूका है. भारतीय टीम की नज़र अब आठवीं जीत पर होगी. भारत पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर 14 अंकों के साथ विराजमान है. बता दें कि भारत ने अपने आखिरी मैच में श्रीलंका के खिलाफ 302 रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी.
दोनों टीमों के प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराग, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यान्सेन, तबरेश शम्सी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.