Breaking News
CWC23: New Zealand won the toss in Dharamshala, Australia will come out to bat first
CWC23: New Zealand won the toss in Dharamshala, Australia will come out to bat first

CWC23 : धर्मशाला में न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले बैटिंग के लिए उतरेगा ऑस्ट्रेलिया

खेल डेस्क AUS vs NZ, CWC23 : वर्ल्डकप के महा कुंम्भ में आज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत देखें को मिलेगी। यह आई सी सी वर्ल्ड कप 2023 का 27 वां मुकाबला होगा। मैच धर्मशाला के एसपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमें के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है। धर्मशाला की पिच तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल रहती है। उम्मीद है ताबड़तोड़ फॉर्म में चल रहे डेविड वॉर्नर और ट्रेंट बोल्ट के बीच भी कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

धर्मशाला के कंडीशन को ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमें एक-एक बदलाव के साथ उतरी है। न्यूजीलैंड ने मार्क चैपमैन की जगह जेम्स नीशम को शामिल किया हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरन ग्रीन की जगह ट्रेविस हेड को मौका दिया हैं।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने लय पकड़ ली है, जबकि न्यूजीलैंड ने अब तक खेले पांच में से चार मुकाबले जीते हैं। वर्ल्ड कप 2023 पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड की टीम तीसरे और ऑस्ट्रेलिया की टीम चौथे पायदान पर है। बता दें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड विश्वकप में अब तक ग्यारह बार आमने सामने आ चुके है जिसमें से 8 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते है, वहीं न्यूजीलैंड सिर्फ तीन मैच अपने नाम कर पाई है। न्यूजीलैंड इस समीकरण को सुधरने के इरादे से आज मैच में उतरेंगी।

देखें दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन –

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड।