Breaking News
CWC23: IND vs ENG Jos Buttler won the toss and decided to bowl first, see playing eleven of both the teams
CWC23: IND vs ENG Jos Buttler won the toss and decided to bowl first, see playing eleven of both the teams

CWC23 : IND vs ENG जॉस बटलर ने जीता टॉस पहले गेंदबाजी का फैसला, देखें दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन

नई दिल्ली/लखनऊ। India vs England, World Cup 2023: भारत और इंग्लैंड के बीच आज रविवार को वर्ल्ड कप का 29वां मुकबला खेल जाना है। मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मेन इन ब्लू ने अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है। इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। भारत भी आज बिना बदलाव के मैदान में उतर रहा है।

वहीं, डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड ने टूर्नामेंट में अपने पिछले पांच मैचों में से सिर्फ एक मुकाबला जीता है। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के शतक रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए भी उत्सुक होंगे, जिससे वह पिछले मैच में 5 रन से चूक गए थे।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड।