खेल डेस्क : वर्ल्डकप में कल मंगलवार को हुए रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम ने सेमीफाइनल जगह पक्की कर ली है. ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम है. इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग कर 291 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से मैच जीत लिया.
अफगानिस्तान की ओर से इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा नाबाद 129 रन बनाए. राशिद खा ने ताबड़तोड़ 35 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने दो विकेट लिए। मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और एडम जैम्पा को एक-एक विकेट झटके. जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने आतिशी पारी खेलते हुए नाबाद 201 रन ठोक दिए. वहीँ अफगानिस्तान के लिए नवीन उल हक, अजमतुल्लाह ओमरजई और राशिद खान ने दो-दो विकेट चटकाए.
बता दें ऑस्ट्रेलिया ने महज 91 रन पर अपने सात विकेट खो दिए थे. ऑस्ट्रेलिया टीम हार की दहलीज पर खड़ी थी लेकिन तभी ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए संकट मोचन बन कर क्रीज पर आये और गेंदबाजों की ताबड़तोड़ पिटाई करते हुए 201 रन की नाबाद पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिला दी. वहीं मैक्सवेल ने पैट कमिंस के साथ 202 रन की नाबाद साझेदारी की. विश्व कप 2023 का यह पहला दोहरा शतक था.