Breaking News

CWC23: भारतीय टीम को बड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेलेगा ये खिलाड़ी

 

 

खेल डेस्क: भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 अक्तूबर को मैच खेला जाना है। मैच से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। बीमार शुभमन गिल अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले ही बाहर हो गए हैं। शुभमन डेंगू से उबर रहे है। BCCI ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। यह मैच बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा है।

 

 

बीसीसीआई ने दिया मेडिकल अपडेट

शुभमन को लेकर BCCI ने मेडिकल अपडेट जारी किया है। बोर्ड ने लिखा- टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल टीम के साथ दिल्ली की यात्रा नहीं करेंगे। ओपनर शुभमन गिल चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व कप में भारतीय टीम के पहले मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाए थे।

 

शुभमन 11 अक्तूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के अगले मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। शुभमन गिल चेन्नई में ही रुकेंगे व मेडिकल टीम उनकी मॉनिटरिंग करेगी।

 

 

शानदार फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज शुभमन कथित तौर पर तेज बुखार से ग्रस्त हैं। BCCI की तरफ से यही कहा गया है कि शुभमन तेज बुखार से पीड़ित है। वहीं, एक खिलाड़ी को फिर से मैच-फिट होने में लगभग 7-10 दिन का समय लगता हैं।