CWC23: World Cup 2023 खेल डेस्क: ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच आज वर्ल्ड कप 2023 का 43वां मैच खेला जायेगा. मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में शुरू होने वाला है. दोनों टीम सुबह साढ़े दस बजे से भिड़ेंगी. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. कमिंस ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं. सेमीफाइनल से पहले उन्होंने मैक्सवेल और स्टार्क को रेस्ट दिया है. उनकी जगह स्टीव स्मिथ और शॉन एबॉट को टीम में शामिल किया है. वहीं, बांग्लादेश नसुम अहमद को मौका दिया है.
CWC23: ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के लिए ये आखिरी लीग मैच है. ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट में आठ मैचों में से 6 मैच जीत सकी है. पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल पहुंच चुकी है. वहीं, बांग्लादेश सेमीफाइनल की रेस से बाहर है. बता दें कि बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन उंगली में चोट के चलते इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. शाकिब की गैर मौजूदगी में नजमुल हुसैन शंटो टीम कप्तान होंगे.
दोनों टीमें के प्लेइंग – 11
CWC23: ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शॉन एबॉट, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.
CWC23: बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन, लिटन दास, महमुदुल्लाह, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान.