Breaking News
CWC23: Australia created history, defeated Netherlands by 309 runs
CWC23: Australia created history, defeated Netherlands by 309 runs

CWC23 : ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, नीदरलैंड को 309 रन से हराया

खेल डेस्क CWC23 : ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच बुधवार को वर्ल्ड कप का 24 वां मैच खेला गया. यह मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम खेला गया. इस मैच में कंगारू टीम ने नीदरलैंड को 309 रन से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ शतक लगाए. वहीं गेंदबाजी में एडम जम्पा ने चार विकेट चटकाए.

विश्व कप में ये ऑस्ट्रेलिया की तीसरी जीत थी. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के छह अंक हो गए हैं. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया का नेट रनरेट निगेटिव में था जो अब पॉजिटिव हो गया है. ऑस्ट्रेलिया की ये 309 रन की जीत विश्वकप इतिहास की सबसे बड़ी जीत है. वहीँ इससे से पहले उसने 2015 में अफगानिस्तान के खिलाफ पर्थ में 275 रन से जीत दर्ज की थी.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 399 रन बनाये. अब नीदरलैंड को जीत के लिए 400 रन का लक्ष्य मिला है.

 

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर ने ताबड़तोड़ शुरुआत देते हुए शतक जड़ दिया। वॉर्नर ने 93 गेंद पर 104 की पारी खेली. वहीँ ऑस्ट्रेलिया के ही हरफनमौला खिलाडी ग्लेन मैक्सवेल ने आतिशीपारी खेलते हुए वर्ल्डकप के इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ दिया.

ग्लेन मैक्सवेल ने 40 गेंदों में अपना सैकड़ा बनाया। इस पहले ऑस्ट्रेलिया इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरेगा, मार्कस स्टोइनिस फिट नहीं है उनकी जगह कैमरन ग्रीन को टीम में मौका दिया गया है. वहीँ नीदरलैंड बिना किसी बदलाव के उतरी है.

 

प्लेइंग इलेवन

नीदरलैंड की प्लेइंग इलेवन: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डिलीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकेरेन.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और एडम जैम्पा.