खेल डेस्क : क्रिकेट विश्वकप 2023 का महादंगल शुरू हो चूका है. भारत ने अब तक टूर्नामेंट में खेले गए अपने पांचों मैच जीत लिए है. इन सब के बावजूद भारत की परेशानी ख़त्म होते नज़र नहीं आ है रही है. पहले शुभमन गिल डेंगू के चलते अपने शुरूआती मैच नहीं खेल पाए थे. अब हार्दिक पांड्या भी बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में चोटिल हो गए है, कयास लगाए जा रहे है की वो अपने आगामी दो मैच नहीं खेल पाएंगे.
भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पिछले हफ्ते बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. उन्हें टखने में चोट लगी थी. अब हार्दिक से जुड़ा अपडेट सामने आया है. हार्दिक की अगले दो मैचों में बाहर बैठने की सम्भावना है. हार्दिक अब तक इस चोट से उबर नहीं पाए हैं.
बता दें हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ बॉलिंग करते हुए फॉलोअप में गिर गए थे. जिससे उनके टखने में चोट लगी थी. जिसके बाद उन्हे धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर कर दिया गया था. अब हार्दिक इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ मैच से भी दूर रहने की आशंका है.