CWC 23: Sri Lanka did wonders in bowling, England bowled out 157.
CWC 23: Sri Lanka did wonders in bowling, England bowled out 157.

CWC 23 : श्रीलंका ने गेंदबाजी में किया कमाल, इंग्लैंड 157 पर ढेर

खेल डेस्क CWC 23 : इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच आज वर्ल्ड कप 2023 का 25वां मैच खेला जा रहा है. मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है। विश्वविजेता इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी.

पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद ऑलआउट हो गई और सिर्फ 156 रन बना सकी. बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाये. श्रीलंका की ओर से गेंदबाज लाहिरू कुमारा ने 3 विकेट झटके. श्रीलंका को जीत के लिए 157 रन का लक्ष्य मिला है.

इससे पहले इंग्लैंड की टीम तीन बदलाव के साथ मैदान में उतरी। चोटिल रीस टॉप्ली के अलावा हैरी ब्रूक और गस एटिंकसन आज मैच में नहीं खेलेंगे। क्रिस वोक्स, मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन की वापसी हुई है। वहीं, श्रीलंका की टीम में एंजेलो मैथ्यूज और लहिरू कुमारा की वापसी हुई है।

बता दें दोनों टीमों ने अपने अपने 4–4 मुकाबले खेले हैं जिसमें से सिर्फ एक -एक जीत दर्ज कर सके है। इंग्लैंड अब तक इस टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर सकी है। उन्हें टूर्नामेनेट में जीवित रहने के लिए आज किसी भी हाल में श्रीलंका को बड़े अंतर से हराना होगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन –

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड।

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश तीक्ष्णा, कसुन रजिथा, लहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका।