CWC 23 : दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच आज मंगलवार को विश्वकप 2023 का 23वां मुकाबला खेला जा रहा है. मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 383 रन लक्ष्य दिया है. दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 382 रन बनाए.
क्विंटन डिकॉक ने आतिशी पारी खेली उन्होंने 140 गेंदों में 15 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 174 रन की धुआंदार पारी खेली. हेनरिक क्लासेन ने 49 गेंदों में 90 रन ठोके उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 8 छक्के लगाए. बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 383 रनों का लक्ष्य मिला है.
इससे पहल दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम के पक्ष में आज टॉस का सिक्का गिरा और उन्होंने पहले बल्लेबाजी चुनी है. बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका एक-एक बदलाव के साथ उतरेंगे. दक्षिण अफ्रीका ने लुंगी एनगिडी की जगह लिजार्ड विलियम्स को मौका दिया है, जबकि बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लिजाड विलियम्स
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम और हसन महमूद